शतचंडी महायज्ञ श्री मद्देवी भागवत महा पुराण के आयोजन से घर में खुशहाली क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि का वास होता है

परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी प्रेम तीर्थ जी महाराज की पावन कृपा स्वरूप क्षेत्र में शत चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का पावन आयोजन 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक

शतचंडी महायज्ञ श्री मद्देवी भागवत महा पुराण के आयोजन से घर में खुशहाली क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि का वास होता है कथा व्यास स्वामी प्रेम तीर्थ महाराज हरिद्वार कांगड़ी गाजीवाला स्थित देवभूमि योग पीठ गाजीवाला आर्य नगर में परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी प्रेम तीर्थ जी महाराज की पावन कृपा स्वरूप क्षेत्र में शत चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का पावन आयोजन 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक हो रहा है सभी श्रद्धालु भक्तजन तथा क्षेत्रवासी इस दिव्य पावन आयोजन में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ करें इस अवसर पर बोलते हुए पीठाधीश्वर स्वामी प्रेम तीर्थ जी महाराज ने कहा जिसके मन में धर्म और ईश्वर के प्रति आस्था दूसरों के प्रति दया तथा सम्मान का भाव बसा हो उसका सदैव कल्याण होता है इस मानव जीवन को सार्थक करने के लियें देवी देवताओं की कृपा आवश्यक है श्री शतचंडी महायज्ञ आयोजन करने वाले के जीवन में सुख शांति और समृद्धि की वर्षा होती है और जिस क्षेत्र में इस पावन यज्ञ का आयोजन होता है उस क्षेत्र की काया पलट हो जाती है ईश्वर की कृपा से वह क्षेत्र उन्नति की और अग्रसर होता है आप सभी धर्म प्रेमी इस दिव्य भव्य आयोजन में भाग लेकर धर्म का लाभ उठाये

Related Articles

Back to top button