Trending

जलधारा तपस्या पूर्ण होने पर बहेगी ज्ञान की वर्षा हरिद्वार वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद बिलकेश्वर रोड स्थित प्रसिद्ध प्राचीन श्री काल भैरव हनुमान मंदिर में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी तपो निधि आनंद अखाड़ा हरिद्वार के संत महापुरुषों के श्री मुख से कल आज ज्ञान की पावन सरिता बहेगी तपस्वी संत श्री अशोक भारती जी महाराज की जलधारा तपस्या पूर्ण होने पर विशाल भंडारे का आयोजन कल 16 जनवरी 2026 को होगा इस अवसर पर संत महापुरुष भक्त जनों पर ज्ञान की वर्षा करेंगे इस अवसर पर बोलते हुए थानापति महंत कौशल गिरी महाराज ने कहा संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों की तपस्या जगत कल्याण की भावना में निहित होती है



