Trending
मनुष्य का मन किसी मंदिर से कम नहीं होता अगर उसमें भगवान राम की भक्ति बसी है तो श्री महंत हरिदास महाराज हरिद्वार


हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) प्रसिद्ध श्री नीलेश्वर गौरी शंकर महादेव मंदिर मंदिर के श्री महंत हरिदास जी महाराज ने अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा मनुष्य का मन किसी मंदिर से कम नहीं होता अगर उसमें भगवान राम की भक्ति बसी हो तो भगवान राम मर्यादाओं के स्वामी है और जिसके मन में भगवान राम की भक्ति बस्ती है उसका मन तो स्वयं ही मंदिर हो जाता है राम शब्द में संपूर्ण त्रिकाल समाया हुआ है राम ही आदि है और राम ही अनादि है क्योंकि वह आपके हृदय में भी है और मेरे हृदय में भी है बाकी यह संसार बड़ा ही विचित्र है जो जा रहा है यह ना समझो कि वह जा रहा है वह जा नहीं रहा वह आ रहा है और जो आ रहा है वह समझो जा रहा है यही अटल सत्य है इस अवसर पर कोतवाल श्री कमल मुनि जी महाराज भी उपस्थित थे