आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार की शान को चार चांद लगाता गार्डन व्यू होटल एंड स्पा हरिद्वार

हरिद्वार  (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र निकट एनआर आई सिटी गार्डन व्यू होटल एंड स्पा हरिद्वार की शान को चार चांद लग रहा है जब से होटल का नव निर्माण हुआ है तब से चाहे कोई बैठक हो सेमिनार हो या कोई उत्सव हो या कोई बड़ा कार्यक्रम हो विवाह हो सभी के लिये एक ऐसा उपयुक्त स्थान जहां आधुनिक सुविधाएं होने के साथ-साथ मैनेजमेंट तथा प्रबंधन की उपयुक्त व्यवस्था बहुत ही वाजिब दामों में उपलब्ध है आये दिन शादी हो या उत्सव हो सभी आयोजन इस स्पा में लोग बड़े ही आसानी और सरलता से कर प्रसन्नता के साथ अपने गंतव्य की और जाते हैं होटल के संस्थापक श्री प्रदीप शर्मा श्री संजीव गुप्ता श्री विकास गोयल खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं उनकी निगरानी में तथा सफल संरक्षण में आगुंतक बड़े ही आनंद और उत्साह के साथ अपने उत्सव तथा पर्यटन की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से देखकर गदगद होते हैं श्री संजीव गुप्ता संजू जी ने बताया देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटक यहां आकर सुखद आरामपूर्ण आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरों में ठहर कर पर्यटक तथा आगुंतक सुखद आनंद की अनुभूति करते हैं आये दिन बड़े-बड़े कार्यक्रम आधुनिक व्यू के अंदर आयोजित कर आगुंतक एक सुखद अनुभव का एहसास करते हैं अगर आप भी कोई आयोजन कर रहे हैं तो कांटेक्ट नंबर 9084750963 पर कॉल करें तथा एक सुंदर व्यू के अंदर अपने आयोजन को सफल होते देखे

Related Articles

Back to top button