Trending

स्वतः मुनि उदासीन आश्रम में बह रही ज्ञान की सरिता में भक्तन लगा रहे डुबकी ज्ञान मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देता है महामंडलेश्वर सुरेश मुनि महाराज हरिद्वार

 हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )भूपत वाला स्थित स्वतः मुनि उदासीन आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट में श्री श्री 1008 स्वतः प्रकाश जी महाराज की पावन स्मृति में चल रही पावन श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ कथा का श्रवण करते हुए प्रख्यात कथा व्यास तथा देश के वरिष्ठ संतो में शुमार परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 श्री हरि चेतनानंद महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा एक कथा ही नहीं मानव जीवन कल्याण सुधा रस है इस कथा का दूर से श्रवण करने मात्र से भी मनुष्य का मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 स्वामी सुरेश मुनि जी महाराज ने कहा गुरु मनुष्य को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उसे धर्म कर्म से कल्याण की और ले जाते हुए उसके मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं उसका लोक एवम परलोक दोनों सुधार देते हैं गुरु ज्ञान के दाता होते भक्तों का करते उद्धार जो भक्त अपने गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव ही कल्याण होता है उनका जीवन सदैव धन-धान्य और मंगल से भरा रहता है गुरु का ज्ञान मनुष्य को बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है गुरु की शरण प्राप्त होने का मतलब है आपके जन्मो जन्म के पुण्यों का उदय हो गया है इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान नगर विधायक माननीय मदन कौशिक ने कहा जहां संत है वहां सार्थकता है संत रूपी सरोवर में ज्ञान रूपी स्नान करने के बाद मनुष्य का जीवन धन्य और सार्थक हो जाता है इस अवसर पर नगर निगम मेयर श्रीमती किरण जैसल ने कहा हम लोग बड़े ही भाग्यशाली हैं कि हम इस धर्म नगरी के वासी हैं जहां गली-गली मोहल्ले मोहल्ले ज्ञान की गंगाये बहती हैं स्वामी नरोत्तम दास महाराज ने कहा हमारे भाग्य का उदय हो गया है कि हम लोगों को पावन सतगुरु की शरण प्राप्त हुई है सतगुरु की शरण मनुष्य को बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है इस अवसर पर श्री विदित शर्मा सहित अनेकों लोग तथा भारी संख्या में भक्तजन कथा का रसपान कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button