मां सुरेश्वरी देवी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) भेल वन क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध पीठ मां सुरेश्वरी देवी मंदिर में श्री अमित सैनी जी द्वारा श्री हनुमंत आश्रम के महंत विश्वास आनंद जी के मार्गदर्शन में अपनी पुत्री के जन्म दिवस पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया इस अवसर पर बोलते हुए महंत विश्वास आनंद ने कहा मां सुरेश्वरी देवी भक्तों को मनो वांछित फल प्रदान करती हैं जो भक्त सच्ची आस्था से माता के दरबार में आते हैं खुशियों की झोली भरकर हंसते गाते अपने गंतव्य की और जाते श्री अमित सैनी श्री अरुण सैनी श्री राजेंद्र सैनी जी को इस पावन कार्य के लिए मंगल कामनाएं हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री अमित सैनी ने कहा मां सुरेश्वरी देवी सभी भक्तों को मनो वांछित फल प्रदान करती हैं हम लोगों पर माता की परम कृपा बनी रहती है काफी दिन से इच्छा थी की मां के दरबार में एक छोटा सा यह भंडारा करें तो माता ने पुकार सुनकर इस सेवा का अवसर प्रदान किया इस अवसर पर महंत विश्वास आनंद श्री अमित सैनी श्री अरुण सैनी श्री राजेंद्र सैनी श्रीमती अर्चना सक्सेना श्रीमती डॉली सैनी श्रीमती मनीषा सुरी सहित भारी संख्या में भक्तगण इस अवसर पर उपस्थित थे




