Trending

श्री रामलीला रंगमंच मायापुर हरिद्वार की शोभायात्रा में उमडा भारी जन सैलाब हरिद्वार

श्री रामलीला रंगमंच मायापुर हरिद्वार की शोभायात्रा में उमडा भारी जन सैलाब हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार परवीन कश्यप )मायापुर स्थित श्री राम लीला रंगमंच मायापुर के तत्वाधान में निकाली गई रामलीला शोभा यात्रा में भारी तादाद में स्थानीय लोगों ने भाग लिया शोभा यात्रा में सुसज्जित रथ तथा बैंड बाजो के रामलीला रंगमंच के कलाकार तथा पदाधिकारीयो के साथ-साथ अनेको विशिष्ट स्थानीय नागरिक भी शोभा यात्रा में उपस्थित थे इस अवसर पर मुकेश पुचल महेश कुलदीप अभिनव चौरसिया आकर्षित चौरसिया सुनील मनोचा पूर्व पार्षद राजीव भार्गव श्री सुमित सहित अनेकों महानुभाव उपस्थित थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री मुकेश पुच्छल ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की अनेको महिमाओं का गुणगान रामलीला के रंगमंच में किया जाएगा भगवान राम ने मर्यादाओं में रहते हुए संपूर्ण सृष्टि को बताया की पितृ आज्ञा गुरु आज्ञा और माता आज्ञा के पालन के लिये भगवान राम ने 14 वर्ष का वनवास भी स्वीकार किया एवम भाई प्रेम की मिसाल महात्मा भरत ने दिखायी जिन्होंने भाई प्रेम के लियें राजपाठ का भी त्याग किया अभिनव चौरसिया ने कहा भगवान राम ने असुर प्रवृत्ति के लोगों का अंत का सच्चाई का साम्राज्य स्थापित किया आज भगवान राम द्वारा स्थापित सनातन परंपरा संपूर्ण विश्व में प्रवाहित हो रही है आज हमारी संस्कृति को अपनाने के लियें संपूर्ण विश्व आतुर है

Related Articles

Back to top button