श्री श्री 1008 सती पीर प्रेम काय नाथ महाराज महाराज तथा पीर प्रेम नाथ महाराज की पावन कृपा अनुसार विशाल संत भंडारे का आयोजन हरिद्वार

हरिद्वार जसराम रोड शिव मूर्ति गली स्थित श्री प्रिया प्रेमनाथ धाम आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 सती प्रेम काय जी महाराज एवं श्री श्री 1008 पीर प्रेमनाथ जी महाराज की पावन कृपा स्वरूप एक विशाल संत भंडारे का आयोजन परम पूज्य गुरुदेव योगी गणेश नाथ महाराज के पावन सानिध्य में विशाल संत भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य योगी गणेश नाथ महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु देव सूर्य के सामान होते हैं जिनके ज्ञान का प्रकाश हमारे मन मस्तिष्क के अंधकार को दूर कर उसमें ज्ञान का उदय कर देते हैं सतगुरु परम अवतार हैं सतगुरु सीताराम सतगुरु ही मेरे राम है और सतगुरु ही घनश्याम इस अवसर पर मीणा बेन गुजरात से अपने गुरु धाम में भंडारे के आयोजन में पधारी हुई थी इस अवसर पर अमृत जोगिंदर अंकित हर्षित राज हिरल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे तथा अनेकों आश्रमों के संत महापुरुष भंडारे में पधारे हुए थे



