श्री गौतमी नित्यानंद दान सत्र ट्रस्ट में संत महापुरुषों को कंबल विस्तृत हरिद्वार

हरिद्वार वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद प्रसिद्ध श्री राम मंदिर में श्री गौतमी नित्यानंद दान सत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन करने के साथ-साथ संत महापुरुषों को कंबल मोजे तथा अन्य वस्त्र भेंट किय यह पुनीत कार्य श्री गौतमी नित्यानंद सत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री गटे॓लावासुदेव

गटेला पदम जी रानी श्री गौतमी नित्यानंद दान सत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा व्यवस्थापक राम शैलजा सहित अनेको सहयोगी के माध्यम से दान सत्यकर्म तथा परोपकारी कार्यों को कर आम जनमानस को सहायता प्रदान कर रहे हैं तथा निरंतर संत महापुरुषों की सेवा संचालित रहती है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button