Trending

बाल कलाकारों ने बिखेरी छटा गणपति सेवा संघ ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में चल रहे सांस्कृतिक मे हरिद्वार

( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) ऋषिकुल गणपति उत्सव संध्या आरती पूर्व प्रथम मेयर मनोज गर्ग जगदीश लाल बाबा बृजभूषण विद्यार्थी , विशालगर्ग प्रमोद शर्मा, राजेश, विकास शर्मा, विजय भंडारी आदि ने की

मंच का संचालन अशोक पाराशर जी ने किया

प्रथम मेंयर मनोज गर्ग ने कहा हमें परमात्मा के आदेश से ही प्रभु की सेवा का कार्य कर पाते हैं

जगदीश लाल पापा ने कहा छोटी-छोटी प्रतिभाओं को निखारने के लिए संघ का धन्यवाद व शुभकामनाएं

बृजभूषण विद्यार्थी ने कहा -यह सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल कलाकारों में ऊर्जा भरने का कार्य करता है

विशाल गर्ग ने कहा यह संस्था सनातन धर्म को मजबूत करने का कार्य कर रही है

डांसिंग रंग द्वारा प्रस्तुति में सृष्टि राघव ,निशिता ,सोनम ,श्रेया नित्य ,प्रगति ,वाची ,श्री, यशस्वी नित्य कुलम में -रियांशी आर्मी दीप्ति राजनया, नव्या, आरोही राधा ,अनिका एंजेल गोयर ग्रुप में- आरोही, तन्वी ,अंश, हिमांक, काव्य, रियांश ,रिथान्य ,अनंत अदितिआदि

अन्य कलाकारों में आराध्या तलत, रिशिता ,शिवांगी ,रिदिम, गौरांशी ,भूमिका आशुतोष, शिवम ,नवीन, सीता, स्नेहा ,श्रेया देवांश ,रणवीर ,गार्गी ,देवांशु मनस्वी आदि

  1. उपस्थित जनों में पंकज अरोड़ा, दीपक ओबेरॉय ,संजना भाटिया, दीपक शर्मा ,सपना भाटिया शालिनी शर्मा ,साक्षी राजपूत रामदान जैन कीमतीलाल, मनोज शुक्ला ,,विजय भंडारी आदि विजय भंडारी आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button