ठाकुर मनोज मनोजानंद के अध्यक्ष बनने से सिटी प्रेस क्लब पत्रकारिता जगत में इतिहास रचेगा

श्रीमती रेखा वाल्मीकि हरिद्वार कनखल स्थित अपने आवास पर सिटी प्रेस क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष ठाकुर मनोजानंद से शिष्टाचारिक भेट वार्ता करते हुए वरिष्ठ नेता तथा समाजसेवी श्रीमती रेखा बाल्मिक ने कहा ठाकुर मनोज मनोजानंद केवल एक नाम ही नहीं एक संस्था है उन्हें अध्यक्ष बनाये जाने से नवगठित सिटी प्रेस क्लब देश की प्रख्यात संस्थानों में गिना जाएगा उन्हें पत्रकारिता जगत के एक ऐसे व्यक्ति का सानिध्य मिल रहा है जिनका हरिद्वार के पत्रकारिता जगत से लंबा इतिहास रहा है और निर्भीक निष्पक्ष पत्रकारिता का एक उदाहरण रहा है ठाकुर मनोजानंद ने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए रामपुर तिराहा पर लाठियां खाई पत्रकारिता जगत को निष्पक्षता का आयाम देने के लिए नंगे पैर चले आज यहां ऐसे ऐसे भी पत्रकार हैं जो कल पत्रकारिता जगत में आये आज बेश कीमती संपत्तियों के रातों-रात स्वामी बन गये किंतु 1990 में ठाकुर मनोज मनोजानंद के पास एक साइकिल हुआ करती थी आज वह साइकिल भी नहीं है यह उनकी ईमानदारी का जीता जागता प्रमाण है उनका संकल्प हर हाल में पूरा होगा मैंने उन्हें नजदीकी से देखा है वह जो बोलते हैं वह कर देते हैं इसलिए आने वाले 90 दिन में उन्होंने कहा है 9 किलोमीटर के दायरे में सिटी प्रेस क्लब का श्री गणेश होगा तो होगा मैं सभी नवगठित सिटी प्रेस क्लब के सदस्यों तथा पदाधिकारी को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं



