हरिपुर में नशेड़ी दे रहे तरह-तरह की चोरी तथा घटनाओं को अंजाम हरिद्वार

हरिद्वार हरिपुर जिला देहरादून क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिपुर में लाइन पार आंगनबाड़ी केंद्र के पास बनी एक छोटी सी नर्मदा कुटी में राजू बंगाली उर्फ लव ने दिन में कुटिया का ताला तोड़कर₹10000 नगद चांदी के सिक्के तांबे पीतल के बरतन तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर ठिकाने लगा दिया पकड़े जाने पर उससे कुछ थोड़ा बहुत सामान बरामद हुआ किंतु ₹10000 नगद और कीमती सामान नहीं मिला उल्टा वह हाथापाई पर उतारू हो गया और स्वामी संतोषानंद पुरी जी महाराज को धक्का देकर भाग निकला जिसकी तहरीर चौकी में पुलिस को दी गई आजकल देखने के लिए अक्सर मिल रहा है की हरिद्वार के नशेड़ी फक्कड़ लोग जो हटे कटे जवान होते हैं उनकी संख्या हरिपुर में बहुत ज्यादा बढ़ गई है नशेड़ियों का हरिपुर क्षेत्र तथा गीता कुटीर के आसपास का क्षेत्र अड्डा बन चुका है यह रोजाना क्षेत्र में तरह-तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं किंतु पुलिस अभिज्ञता जाहिर करते हुए इनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती यह किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं इसलिए ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए



