Trending

संत रघुवीर सिंह शास्त्री जी महाराज की पावन स्मृति में निर्मल संतपुरा के तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन

हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कनखल स्थित प्रसिद्ध श्री निर्मल संतपुरा आश्रम के तत्वाधान में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ निर्मल संतपुरा आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत परम तपस्वी अनंत विभूषित गुरु भगवान श्री जगजीत सिंह जी महाराज ने किया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत जगजीत सिंह महाराज ने कहा पूज्य गुरुदेव वेदांताचार्य श्री रघुवर दास जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान का एक विशाल सागर थे उनका दिया गया ज्ञान और शिक्षाएं हम लोगों के मन मस्तिष्क में आज तक बसी हुई है उन्होंने कहा था कर भला तो हो भला हम उन्हीं की शिक्षाओं को आगे बढ़ा रहे हैं परम पूज्य गुरुदेव की पावन स्मृति में आयोजित इस चिकित्सा शिविर का लाभ आज सैकड़ो लोगों ने उठाया अगर यह किया निरोगी है तो मनुष्य को भले ही कोई सुख ना मिले किंतु निरोगी शरीर किसी परम सुख से कम नहीं इसलिये इस शरीर को स्वस्थ तथा निरोगी रखना हर मनुष्य का कर्तव्य है सतगुरु देव वाहेगुरु तथा भगवान ने कहा है कि इस शरीर को स्वस्थ रखना और बचाये रखना मनुष्य का परम कर्तव्य है शरीर की रक्षा करना उसको निरोगी रखना हर मनुष्य का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए इस अवसर पर विभिन्न रोगों के अनुभवी चिकित्सक आकाश भारद्वाज आकांक्षा भगत सिंह सुनीता जी मौजूद थे सैकड़ो रोगियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया इस अवसर पर इस सराहनीय कार्य के लिए सिटी प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद ने श्री महंत जगजीत सिंह जी महाराज को माला पहनकर इस समाज उत्थान के कार्य के लिए उनके चरण वंदना की

Related Articles

Back to top button