Trending
प्रसिद्ध प्राचीन काली मंदिर लहाडपुर से बहेगी ज्ञान की सरिता हरिद्वार

हरिद्वार थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाहडपुर फॉरेस्ट चौकी के पीछे प्रसिद्ध मां काली प्राचीन मंदिर प्राचीन मां काली के थड़े पर परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज की कृपा से 11 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 से माता की इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इसके आयोजन करता आप और हम हैं इसलिये हमें समय से उपस्थित रहना है ताकि मां काली तथा गुरुजनों का आशीर्वाद हमारे घर में सुख शांति और समृद्धि के रूप में फलीभूत हो सके परम पूज्य तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत निर्मल मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में भक्ति ज्ञान सरिता बहेगी आओ हम भी इस ज्ञान की सरिता में गोते लगाकर अपना मानव जीवन धन्य तथा कृतार्थ करे


