Trending
ईश्वर भक्ति गुरु का अनुसरण करने से प्राप्त होती है महंत गिरीशानंद गिरि महाराज हरिद्वार

हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )बसंत गली खड़खड़ी स्थित कृष्णा आश्रम में विशाल संत भंडारे का आयोजन महंत परम पूज्य गिरीशानंद गिरी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए महंत गिरीशानंद गिरि महाराज ने कहा भजन सत्संग एवं गुरु की संगत हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देती है ईश्वर की आराधना करने से हमारे भाग्य का उदय हो जाता है इस अवसर पर महंत महाकाल गिरी महाराज शुभम गिरी महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत बिहारी शरण महाराज महंत ग्वालापुरी महाराज स्वामी दिवाकर पुरी महाराज स्वामी स्वामी अंकित शरण महाराज साध्वी राधागिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे




