अब माता के गर्भ में ही हो सकेगा बीमार गर्भस्थ शिशुओं का इलाज हरिद्वार
(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )कनखल स्थित श्री हरे राम आश्रम के सामने शर्मा इमेजिन चिकित्सालय का शुभारंभ क्षेत्र तथा प्रदेशवासियों के लिए राहत का संदेश है चिकित्सालय के मार्केटिंग हेड श्री मनीष गुप्ता ने बताया की चिकित्सालय सभी प्रकार के रोगों का निदान करने में सक्षम है डॉ संध्या शर्मा ने बताया की चिकित्सालय में सिटी स्कैन डायलिसिस सहित सभी प्रकार की सुविधा एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध है सभी गंभीर से गंभीर रोगों का निदान विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में सफलतापूर्वक किया जा सकेगा डॉक्टर शौर्य शर्मा ने कहा जिन समस्याओं को रोगों को लेकर लोग बाहरी प्रदेशों में इलाज करने जाते थे अब उन्हें सभी रोगियों का शर्मा इमेजिन कनखल हरिद्वार तथा बहादराबाद सहित तीनों ब्रांच में सफलतापूर्वक या आधुनिक मशीनों से बड़े से बड़े रोग का सफलता से निदान किया जा सकेगा डा निलेश शैली शर्मा ने कहां आधुनिक मशीनों तथा सुविधाओं से लैस वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति में हार्ड ब्लॉकेज तथा बीपी ब्रेड प्रेशर शुगर सहित हार्ड चेस्ट से संबंधित हृदय रोग बाहरी चिकित्सा रोग अन्य सभी गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज रोगियों को एक ही छत के नीचे प्राप्त होगा अब उन्हें अन्य प्रदेशों में इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं कम तथा वाजिब दामों में एमआरआई सीटी स्कैन एन 20 हार्ड ग्राफी एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सहित अनेको सुविधा आपको एक ही छत के नीचे मिलने से रोगियों को राहत मिलेगी चिकित्सालय में अब गर्भ में पल रहे शिशुओं में बीमारी तथा विकृतियों का भी इलाज सफलतापूर्वक चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा इस अवसर पर डा शौर्य शर्मा डॉक्टर नीलेशा डा रसिक गोसाई डॉ मनीष गुप्ता डॉक्टर नीलेशा सैनी जैसे वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित थे तथा गणमान्य नागरिक गणों की उपस्थिति में चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया




