गरीब दास जी महाराज की पावनवाणी तन मन को धन्य कर देती है श्री महंत योगेंद्रानन्द महाराज हरिद्वार

हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) खड़खड़ी स्थित श्री जगदीश आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन शांतानन्द जी महाराज की पावन स्मृति में चल रही आचार्य गरीबदास जी महाराज की पावन वाणी भक्तों के तन और मन दोनों को पावन करके साथ-साथ उनके जीवन को उद्धार की और ले जा रही है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य स्वामी योगेंद्रानन्द महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर ज्ञान की एक मणि थे उनके ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान कर भक्ता अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया करते थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी आश्रम में और भक्तजनों के बीच सुख शांति समृद्धि के रूप में विद्यमान है गुरु मिलाये राम से गुरु ही काटे फंद गुरु महिमा अपार है जो जाने भव पार गुरुदेव का पावन सानिध्य भक्तों का उद्धार कर देता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी चिद विलासानन्द महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज स्वामी कृष्णानंद महाराज अमन धमन गोल्डी दीपक धर्मपाल चोपड़ा रवि पंत श्री वीरेंद्र वत्स सहित अनेकों लोग उपस्थित थे 28 सितंबर 2025 को आचार्य गरीब दास जी महाराज की वाणी पाठ का भोग पड़ेगा



