हरिद्वार ( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) जगदीशपुर लक्सर रोड स्थित होप सुपर स्पेशिलय लिस्टी और कैंसर अस्पताल जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है उन्हें किसी भी प्रकार के कैंसर से संबंधित गंभीर से गंभीर इलाज विदेशी तकनीकी युक्त उच्च गुणवत्ता वाली मशीनों के माध्यम से सस्ता सुलभ इलाज अपने क्षेत्र में अपने आसपास के इलाके में प्राप्त होने से उन्हें दूर दराज प्रदेशों में जाने से निजात मिल गई है जरूरतमंद लोग विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं एवं अंधो संरचना माननीय संवेदनाओं के साथ प्रतिबद्धता के रूप में उच्च स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की निगरानी में वाजिब दामों में सुलभ चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं तथा रोगी चिकित्सा लेने के उपरांत ठीक होकर सुख मय जीवन जी रहे हैं डॉ एस के मिश्रा एमबीबीएस एमएस चीफ सर्जन डायरेक्टर महोदय ने नूतन वर्ष बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के अध्यनरत छात्रों के अभिनंदन फेस्टिवल में बोलते हुए कहा यह मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है अगर आप किसी पीड़ा ग्रस्त रोगी को उसके रोग से निजात दिलाकर एक स्वस्थ जीवन उसे प्रदान कर देते हैं तो इससे बड़ी सेवा कोई और हो ही नहीं सकती स्वस्थ काया पर सभी का अधिकार है अगर कोई दूर दराज इलाकों में दूरस्थ प्रदेशों में चिकित्सा कराने नहीं जा सकता तो अब आपको आप ही के क्षेत्र में गंभीर से गंभीर रोग का इलाज सस्ती सुलभ सुविधाओं के साथ उपलब्ध है उन्होंने कहा हम शैक्षणिक और नैदानिक गतिविधियों को एक साथ लाकर गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान कर रहे हैं और इस उत्कृष्ट का केंद्र स्थापित करेंगे कैंसर की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और यह मृत्यु का एक प्रमुख कारण बनने जा रहा है इसलिए हमारा दृष्टिकोण कैंसर के प्रति आक्रामक होगा और हम चिकित्सा विज्ञान में उपलब्ध सर्वोच्च उपचार विधियो के साथ अधिकतम जीवन बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे हम आधुनिक डिजिटल लिनियर एक्सीलेटर से सूचित है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई और ऐड़पिटिव रेडियोथैरेपी किसी सुविधा है जिसमें हम कैंसर रोगियों के लिए एस आरएस एसआरबीटी आइजीआरटीआईएम आरटी और पारंपरिक रेडियोथैरेपी आरटी जैसी आधुनिक तकनीकियों का उपयोग कर सकते हैं हमारा मिशन देश वासी रोगियों को कैंसर से मुक्त करने का है आम जनमानस को एक स्वस्थ जीवन प्रदान करने का इस अवसर पर बोलते हुए होप इंस्टीट्यूट आप मेडिकल साइंस कॉलेज आफ नर्सिंग की डायरेक्टर डॉक्टर आर के मिश्रा ने कहा आधुनिक सुविधाओं से लैस होप चिकित्सालय अनेको कैंसर रोगियों को उनके रोग का निदान करने के बाद स्वस्थ जीवन प्रदान कर चुका है और निरंतर प्रयास रखें आओ हम सब मिलकर एक कैंसर मुक्त स्वस्थ भारत का निर्माण करें इस अवसर पर प्रिंसिपल सचिन शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर जुनैद डॉक्टर संजय कुमार तथा अन्य शिक्षक प्रोफेसर तथा चिकित्सकों के साथ अध्यनरत छात्र-छात्राएं फेस्टिवल का धूम धड़ाके के साथ आनंद ले रहे थे इस अवसर पर हृदयेश मिश्रा जी भी परिजनों के साथ कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे
Read Next
19 hours ago
(no title)
6 days ago
भगवान राम से बड़ा राम का नाम है राम नाम की महिमा जपते जपते भवसागर पार हो जाओगे श्री महंत रघुवीर दास महाराज हरिद्वार
6 days ago
भगवान की शरणागत हुए बिना न तो मनुष्य को भक्ति प्राप्त हो सकती है और ना ही उसका मानव जीवन सार्थक हो सकता है महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज हरिद्वार
2 weeks ago
श्री गौतमी नित्यानंद दान सत्र ट्रस्ट में संत महापुरुषों को कंबल विस्तृत हरिद्वार
2 weeks ago
हरिपुर में नशेड़ी दे रहे तरह-तरह की चोरी तथा घटनाओं को अंजाम हरिद्वार
2 weeks ago
ठाकुर मनोज मनोजानंद के अध्यक्ष बनने से सिटी प्रेस क्लब पत्रकारिता जगत में इतिहास रचेगा
2 weeks ago
संत रघुवीर सिंह शास्त्री जी महाराज की पावन स्मृति में निर्मल संतपुरा के तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन
2 weeks ago
निराला धाम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संतों की तपोस्थली तथा भक्तों की इच्छा पूर्ति का पावन स्थान है माता आशा भारती महाराज
2 weeks ago
संसार होंडा, हरिद्वार द्वारा शाइन 100 रैली का सफल आयोजन
2 weeks ago
पत्रकार समाज का दर्पण होता है उसे पुरी निष्पक्षता तथा निर्भीकता से सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए बोले भाजपा नेता श्री विशाल गर्ग
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
जब मनुष्य का मन एकाग्र होता है तो भक्ति की आवाज सीधे भगवान राम तक पहुंचती है श्री महंत रघुवीर दास महाराज हरिद्वार
December 21, 2025


