उत्तराखंडसामाजिक मुद्देहरिद्वार
Trending

सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर, हरिद्वार में ‘सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )16 नवम्बर 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर, हरिद्वार में अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री रेखा चूड़ा समा जी ने की।मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती भावना त्यागी जी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में साध्वी महंत गंगादास जी महाराज एवं श्रीमती पूनम अनेजा जी कार्यक्रम में पधारीं। सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती गीता जोशी जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट मातृशक्ति सम्मान भी प्रदान किया गया, जिसमें श्रीमती सुनीता त्रिपाठी जी,श्रीमती श्रद्धा शर्मा जी और श्रीमती रीता ठाकुर जी को उनके देशभक्ति व प्रेरणादायक जीवन मूल्यों के लिए सम्मानित किया गया।अध्यक्षीय उद्बोधन में सुश्री रेखा चूड़ा समा जी ने मातृशक्ति के संगठन, समाज उत्थान और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता श्रीमती भावना त्यागी जी ने भारत के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम अनेजा जी ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए पॉलिथीन मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम अध्यक्ष साध्वी महंत गंगादास जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों से सभी मातृशक्ति को प्रेरित किया।कार्यक्रम को मनोरंजक एवं सहभागितापूर्ण बनाने हेतु मातृशक्ति के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर क्षेत्र व विद्यालय की अनेक मातृशक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया।विद्यालय परिवार ने सभी मातृशक्ति का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया। अंत में विद्यालय की सभी आचार्या बहनों के सहयोग, समर्पण और सम्पूर्ण लगन से कार्यक्रम की सफल पूर्णाहुति हुई।

Related Articles

Back to top button