Trending

संगठन सर्जन अभियान शुरू हरिद्वार

संगठन सर्जन अभियान शुरू हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) संगठन सृजन अभियान के हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के आब्जर्वर श्री रुद्राराजू एवं जोत सिंह व राजपाल बिष्ट ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस को नए सिरे मजबूत करने के लिए पार्टी नेतृत्व ने संगठन सृजन अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत सभी प्रदेशों में कार्यकर्ताओं की राय से पार्टी इकाईयों को नए सिरे से गठित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य पार्टी के प्रति समर्पित और स्वच्छ छवि के कार्यकर्ताओं को आगे लाकर पार्टी में उनकी भूमिका बढ़ाना है। श्री रुद्राराजू ने बताया कि वे अगले कुछ दिनों तक हरिद्वार में रहकर हरिद्वार ग्रामीण के बूथ स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय लेंगे और अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप से भी उनसे मिल सकते हैं। सामाजिक व्यक्तियों और पत्रकारों से भी फीड बैक लेंगे। कार्यकर्ताओं की राय से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी नेतृत्व द्वारा हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी अब नहीं चलेगी। नवनियुक्त अध्यक्ष को सभी को साथ लेकर चलना होगा। पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों का पालन करना होगा। बैठक के दौरान विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर , हरिद्वार ग्रामं अध्यक्ष राजीव चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस चौधरी किरणपाल वाल्मीकि, पूनम भगत, कारी शहजाद, मंसूर प्रधान, डॉ नेपाल अशोक सैनी बीर सिंह सैनी महेन्द्र सैनी अर्जुन सैनी तनवीर कुरैसी नीरज चौहान प्रवीण चौहान प्रधान मांगेराम प्रधान राव सुहैल हारून पारश राहुल सैनी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button