सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा हरिद्वार


हरिद्वार देवपुरा में नवगठित सिटी प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारीयो की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें नवगठित सिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी की घोषणा की गई अध्यक्ष पद पर ठाकुर मनोज मनोजानंद तथा महामंत्री पद पर श्री कमल अग्रवाल को सहमति से निर्विरोध चुना गया इस अवसर पर श्रीमती ममता चौहान को क्लब का कोषाध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष पद पर श्री इंद्र कुमार शर्मा जी को चुना गया सचिव परवीन कश्यप सचिव सागर सचिव अजय वर्मा सचिव प्रमोद कुमारबाकी कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से अध्यक्ष और महामंत्री दोनों मिलकर करेंगे इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के नवनिर्वाचित महामंत्री श्री कमल अग्रवाल ने कहा आजकल पत्रकारों के क्लब और संगठन स्वयंभू लोगों की संपत्ति बन गए हैं हम एक छत्र राज स्वीकार नहीं करते जहां संविधान है जहां सभी का सम्मान है जहां एकता है और जहां सभी के संवैधानिक अधिकार एक समान है हम ऐसा संगठन बना रहे हैं अब एक छत्र राज नहीं चलेगा सभी के अधिकारों की रक्षा होगी सभी का सम्मान होगा मीडिया जगत किसी एक परिवार की संपत्ति नहीं हो सकती कल भी या पत्रकारों के संगठन पारिवार वाद से नहीं चलते हैं नवनिर्वाचित संगठन के अध्यक्ष ठाकुर मनोजानंद ने कहा आने वाली 31 मार्च तक सिटी प्रेस क्लब का शिलान्यास किया जाएगा 31 जनवरी



