हरिद्वार भूपतवाला स्थित प्रसिद्ध श्री सीताराम धाम आश्रम में अयोध्या से श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष के कृपा पात्र परम पूज्य श्री महंत कमल नयन दास जी महाराज का हरिद्वार पधारने पर स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत सूरज दास जी महाराज महाराज ने कहा ऐसे पुनीत पावन संतों के पावन दर्शन तथा उनके पावन वचन मनुष्य के भाग्य का उदय कर देते संत कृपा भव तारिणी संत महापुरुषों के पावन वचन इस मानव जीवन की सार्थकता है संत सनातन संस्कृति का वह भाग है जो संपूर्ण विश्व में सत्य और सनातन के रूप में शंखनाद होते हुए प्रवाहित होती है