उत्तराखंडधर्म एवं आस्थाहरिद्वार

परम पूज्य गीतानंद जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सागर थे हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंन्द जी महाराज )प्रसिद्ध गीता कुटीर आश्रम हरिपुर कला में गुरु भगवान परम पूज्य गीतानंद जी महाराज की पावन स्मृति में एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए निर्मल अखाड़े के श्री महंत ज्ञान देव जी महाराज ने कहा संत महापुरुष धर्म कर्म तथा सत्संग के माध्यम से मनुष्य के भाग्य का उदय कर देते हैं महंत स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा परम पूज्य ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 गीतानंद जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सागर थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी गीता कुटीर आश्रम में हजारों साधु संतों की निरंतर प्रतिदिन हो रही सेवा के रूप में देखने के लिए मिलता है संत संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन होता है संत समाज को धर्म कर्म के मार्ग से कल्याण की और ले जाता है इस अवसर पर सभी मठ मंदिर आश्रम अखाड़े से आए संत महापुरुष महंत श्री महंत उपस्थित थे पं शिव प्रसाद शर्मा ने कहा ईश्वर की और जाने वाला वह मार्ग है जो हमें भवसागर पार कर देता है इस अवसर पर श्री अनिल मिश्रा शिव पर दयाल शर्मा सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थितथे

Related Articles

Back to top button