गुरु की कृपा से जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल जाती हैं श्री श्री आनंदमयी साधना मां हरिद्वार
गुरु की कृपा से जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल जाती हैं श्री श्री आनंदमयी साधना मां हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) कनखल दक्ष रोड स्थित श्री माधव आश्रम श्री आनंदमयी कविता मां आश्रम में आयोजित वार्षिक उत्सव में ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री आनंदमयी कविता मां केअवतरण दिवस के अवसर पर संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच एक विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए परम तपस्विनी ज्ञान मूर्ति विनम्रता से परिपूर्ण गुरु मां श्री श्री आनंदमयी साधना मां ने कहा गुरु की कृपा मनुष्य के भाग्य का उदय कर देती है उसके जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है गुरु के द्वारा प्रदत्त किया गया ज्ञान मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है जो भक्त गुरु की आराधना करते हैं अपने गुरु को मनाते हैं एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन में चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है उनका यह मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस अवसर पर देश भर से भक्तजन पधारे हुए थे विशाल संत भंडारे में सभी संत महापुरुषों तथा भक्तजनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया