जिस प्रकार धरती माता संपूर्ण देश की कृषि भूमि को सिंचती है इस प्रकार गाय माता संपूर्ण विश्व के लोगों के शरीर को सींचती है गांधी पति परम सेवा भावी प्रशांत कुमार शुक्ला जी गुजरात से हरिद्वार की पावन धरती पर गाय माता के कल्याण हेतु उन्हें पुनीत फल प्रदान करने हेतु श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं लगभग 1000 लोग गुजरात से कथा श्रवण हेतु आए हुए हैं साथ ही 250 संत महापुरुषों का प्रतिदिन भंडारा सभी श्रद्धालु भक्त जनों के लिए भोजन की व्यवस्था श्री प्रशांत भाई की तरफ से सभी के लिए निशुल्क है विशेष रिपोर्टिंग वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद कैमरामैन प्रवीण कश्यप के साथ