Trending
भगवान श्री हरि का सिमरन मनुष्य के जीवन को सार्थक करता है शुद्ध आहार मनुष्य के जीवन को स्वस्थ करता है श्री महंत श्यामसुंदर महाराज हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर महाराज ने कहा भगवान हरि का सिमरन मनुष्य के जीवन को सार्थक कर देता है एवंम आहार के रूप में लिया गया शुद्ध भोजन मनुष्य के शरीर को स्वस्थ रखता है इसी प्रकार अच्छे विचार अच्छे संस्कार मनुष्य जीवन को सार्थक करने में सहायक होते हैं अच्छे विचार सत्संग भजन गुरुजनों के पावन वचन मनुष्य जीवन के सभी संताप तथा विकार समाप्त कर मनुष्य के भाग्य का उदय कर देते हैं


