चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहा होप सुपर स्पेशलिस्ट एवं कैंसर अस्पताल हरिद्वार

हरिद्वार जगजीतपुर रोड पर बने प्रसिद्ध होप सुपर स्पेशलिस्ट कैंसर अस्पताल डॉ श्री एस मिश्रा के ख्याति पूर्ण अनुभव की ख्याति दिन प्रतिदिन देश तथा विदेश तक फैल र ही है चिकित्सालय में कैंसर के मरीजों का इलाज विश्वसनीयता तथा विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त संसाधनों द्वारा किया जाता है सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे की सुविधा प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज ब्लड कैंसर का इलाज मुंह एवं गले के कैंसर का इलाज मस्तिष्क के कैंसर का इलाज बिना चिर फाड़े तथा टाके के सर्जरी के किया जाता है हड्डियों के कैंसर का इलाज स्तन कैंसर का इलाज फेफड़ों के कैंसर का इलाज जिगर एवं अनेको प्रकार के कैंसर का इलाज पेशाब से संबंधित रोग गदूद आदि गर्भाशय बच्चेदानी मुंह का कैंसर सहित अनेको प्रकार के कैंसर का रोग बड़ी ही विश्वसनीयता के साथ किया जाता है चिकित्सा करा कर अपना स्वस्थ जीवन रोगी दिन प्रतिदिन इलाज करा कर अपना स्वस्थ सुख मय जीवन जी रहे हैं चिकित्सालय की ख्याति देश तथा विदेश तक फैल रही है


