संत महापुरुष सनातन की रीढ हमारी आस्था उसे और अधिक प्रबल बनती है हरिद्वार, आज कुश्ती महासंघ के पुर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह हरिद्वार

हरिद्वार (ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंन्द) के चेतन ज्योति आश्रम तथा श्री अयोध्या धाम में पहुंचे जहाँ चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष ऋषिश्वरानंद और बाबा हठयोगी ने ब्रजभूषण शरण सिंह का पुषपमाला व शाल उडाकर स्वागत किया! इस अवसर पर उन्होंने ने संतों को अपने सरजू के उतरी तट पर नंदनी गौ माता महाविद्यालय जो राम जन्मभूमि आंदोलन का प्रमुख केद्र था वहा 1 जनवरी से 8 जनवरी तक में आयोजित होने वाली के कथा व्यास सद्गुरु रितेश्वर महाराज ब्रंदावन वाले होगें उन्होंने बताया कथा का बिषय युवा उथान ही राष्ट्र उत्थान एवम् सनातन एवम् राष्ट्र‌ तीन बिषयो को लेकर किया जा रहा है! क्योंकि इस समय सनातन धर्म पर या हिंदू धर्म पर बडे ओछे ओछे लोग उंगली उठाते हैं! ना जानकारी की वजह से हमारे युवा या समाज बिखर शील हो जाता है! इसी बिषय को लेकर हमारा यह प्रयास है कि देश के युवाओं को चाहे वे किसी भी धर्म से जुडे है! उन्हें एक मंच पर लाना एक तो समाज में तरह तरह के भेद पैदा किये जा रहे हैं! उसमे प्रमुख है! जातिवाद पार्टियां तो कमजोर कर ही रही है! उसमें जातिवाद, भाषा प्रमुख कारण है! इसमे मेरा प्रयास है उसमें संतों की भागिदारी से ही हमारा यह प्रयास सफल होगा! जिसमे देश के हर प्रांत की भागिदारी सुनिश्चित की जाये ! इस समय इसको लेकर देश में, हलचल है जिसको लेकर तरह तरह से प्रयास किये जा रहे हैं! उन्होंने संतों से इस प्रयास को आशीर्वाद देकर सफल बनाने का आग्रह किया! इस अवसर पर इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज ने कहा इस प्रकार के पावन आयोजन सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करते हुए संपूर्ण विश्व में सनातन का शंखनाद करते हैं इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज श्री महंत दुर्गादास महाराज महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज बाबा हठ योगी महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज और अयोध्या धाम में महंत राजकुमार दास महाराज महंत सचिव प्रेमानंद महाराज ने बृजभूषण शरण सिंह का माला पहनकर अभिनंदन किया तथा उनके इस पावन कार्य के लिए उन्हें साधुवाद दिया परम पूज्य श्री महंत गंगेश्वरानंद जी महाराज की तरफ से उन्हें इस पावन कार्य के लिए साधुवाद तथा आशीर्वाद प्रदान किया

Related Articles

Back to top button