धर्म कर्म मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है महंत रासबिहारी दास हरिद्वार

हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )
भूपतवाला सत्यम विहार स्थित श्री गंगा कृपा धाम में वार्षिक कार्यक्रम संत भंडारे तथा संत समागम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत परम पूज्य रासबिहारी दास महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर धर्म कर्म ही मनुष्य के कल्याण का माध्यम है अगर मानव जीवन सार्थक करना चाहते हो तो विनम्र बनो दया भावी बनो और भगवान राम का भजन करो यही कल्याण का मार्ग है और यही मुक्ति का मार्ग है इस अवसर पर बाबा हठ योगी महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत रघुवीर दास महाराज महामंडलेश्वर श्याम दास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज हितेश दास महाराज रितेश दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज महंत जय रामदास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे


