एक दिन यह संसार छोड़कर चला जाना है तब ना कोई मीत साथ निभायेगा महंत श्याम सुंदर महाराज हरिद्वार

हरिद्वार( वरिष्ठ विद्वान पत्रकार मनोजानंद) श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत प्रातः स्मरणीय श्याम सुंदर महाराज ने कहा इस धरती पर कोई स्थाई नहीं सभी को एक दिन गा बजा कर चले जाना फिर क्यों करते हो तेरा मेरा अगर कुछ है तो सिर्फ भगवान श्री हरि का नाम जो इस लोक में भी काम आयेगा एवं परलोक में भी काम आयेगा क्योंकि छोड़कर संसार एक दिन जब तू जायेगा कोई ना संगी साथी तेरा साथ निभायेगा क्यों करता है तेरा मेरा यह दुनिया रैन बसेरा मनुष्य का जीना झूठ हो सकता है किंतु मारना अटल सत्य है ऐसी वाणी बोलिये मन का आपा खोए आप भी शीतल हो सबका मन शीतल हो मीठी वाणी बोलकर जंग अपना कर ले अगर तेरे साथ कुछ जायेगा तो तेरा भला बुरा कर्मों का लेखा झोंका जायेगा और तेरे द्वारा जीवन में किया गया भजन भवसागर की नैया बनकर तुझको पार लगायेगा


