Trending

धर्म कर्म मनुष्य के भाग्य का उदय कर देते महंत ललित गिरी महाराज हरिद्वार

हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )कनखल पहाड़ी बाजार स्थित ललिता धाम में महामंडलेश्वर परम पूज्य राम गिरि महाराज की पावन कृपा अनुसार विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत ललित गिरी महाराज ने कहा धर्म कर्म मनुष्य के कल्याण का मार्ग है और इस मन को निर्मल कर लेने से दया भाव बसा लेने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं किंतु भगवान श्री हरि के चरणों तक जाने वाला मार्ग गुरु चरणों से होकर जाता है जो भक्त गुरु का अनुसरण करते हैं उनका सदैव कल्याण होता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर वेद भारती जी महाराज की परम शिष्य स्वामी अमिता भारती महाराज स्वामी ज्योति महाराज महंत विनोद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया

Related Articles

Back to top button