जीवन में किया गया दान सत्यकर्म मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देता है

जीवन में किया गया दान सत्यकर्म मनुष्य के जीवन का उद्धार कर देता है श्री महंत विष्णु दास महाराज हरिद्वार 6 अगस्त 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ) प्रसिद्ध बिलेश्वर महादेव मंदिर में महंत राधा शरण काठिया बाबा जी महाराज के पावन सानिध्य में भक्तजनों द्वारा विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा जीवन में किया गया दान सत्यकर्म मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है संत महापुरुषों की सेवा करने का सौभाग्य बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होती है इस अवसर पर महंत बाबा हठयोगी महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत कन्हैया दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत रामानुज दास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे