सतगुरु तारणहार है सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु ही घनश्याम है सतगुरु चारों धाम ज्ञान गोदड़ी पीठाधीश्वर महंत स्वामी कल्याण देव महाराज हरिद्वार

 हरिद्वार 30 सितंबर 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) नवरात्र महापर्व पर भक्तजनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए ज्ञान गोदड़ी पीठाधीश्वर अनंत विभूषित स्वामी कल्याण देव जी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु देव ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में हम लोगों के मार्गदर्शन हेतु अवतरित होते हैं सतगुरु तारणहार है सतगुरु ही मेरे राम सतगुरु ही घनश्याम है सतगुरु चारों धाम जो भक्त गुरु की शरणागत हो जाते हैं उन्हें अनेकों तीर्थ का फल प्राप्त होता है सतगुरु देव उंगली पड़कर उन्हें भवसागर पार करा देते हैं सतगुरु से बड़ा एवम सच्चा मार्गदर्शन हमें जीवन में कोई और मिल ही नहीं सकता

Related Articles

Back to top button