चलो बुलावा आया है बालाजी सरकार ने बुलाया है हरिद्वार

 हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर में परम पूज्य गुरुदेव त्याग मूर्ति अनंत विभूषित श्री महंत श्याम सुंदर महाराज के पावन सानिध्य में 2 अक्टूबर 2025 को रात्रि में अगले दिन दोपहर 2:00 तक श्री हनुमान शिव मंदिर सभापुर दिल्ली में बालाजी सरकार दशहरा बड़ा दरबार लगेगा तथा 6 अक्टूबर अक्टूबर 2025 को दरबार श्री श्याम बैकुंठ धाम श्यामपुर हरिद्वार में लगेगा गृह क्लेश ऊपरी हवा लंबी बीमारी या किसी भी प्रकार की जीवन में चली आ रही समस्या के समाधान हेतु श्री बालाजी के दरबार में अपनी अर्जी लगा सकते हैं बालाजी के श्री चरणों से समस्या के निस्तारण हेतु प्रसाद स्वरूप निशुल्क रूप से विभूति भक्तजनों को परम पूज्य गुरुदेव अनंत विभूषित त्याग मूर्ति श्री महतंश्याम सुंदर दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा दी जायेगी

Related Articles

Back to top button