सांवरिया है सेठ हमारा राधा जी जैसी रानी है श्रीमद् भागवत कथा भक्तों के जीवन का उध्दार कर देती है

सांवरिया है सेठ हमारा राधा जी जैसी रानी है श्रीमद् भागवत कथा भक्तों के जीवन का उध्दार कर देती हैसांवरिया है सेठ हमारे 
कथा व्यास श्री दामोदराचार्य जी महाराज हरिद्वार 6 अगस्त 2025 (रिपोर्टिंग वरिष्ठ पत्रकार परवीन कश्यप) भूपतवाला स्थित श्री मंडी गोबिंदगढ़ धर्मशाला में 31 जुलाई से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज 6 अगस्त 2025 को पूर्णावृत्ति की गई इस अवसर पर बोलते हुए कथा व्यास परम पूज्य श्री दामोदरा चार्य जी महाराज ने सुंदर भजन सुना कर भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया कहा सांवरिया है सेठ हमारा राधा जैसी रानी है श्रीमद् भागवत कथा जीवन कल्याण सुधा रस है इस पावन कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य का लोक एवम परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस पावन कथा का आयोजन कराने से मनुष्य के पितरों का तर्पण हो जाता है परम पूज्य सदगुरु देव रामानुजाचार्य श्री स्वामी श्याम नारायणाचार्य जी महाराज की पावन कृपा अनुसार आपको हरिद्वार की पावन धरा पर इस कथा के श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है इस धरती पर प्रथम बार इस कथा व्याख्यान आयोजन मायापुरी में सनदी ऋषियों तथा नारद जी द्वारा किया गया था पतित पावनी मोक्ष दाहिनी मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में इस कथा का श्रवण करने मात्र से मनुष्य का मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है

Related Articles

Back to top button