सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में शिविर का समापन हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानं)दसरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का समापन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य श्री हटयोगी जी महाराज एवं डॉक्टर प्रतीक अग्रवाल जी श्री विश्वास जी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ में स्वागत गीत स्वयंसेवियों बहनों के द्वारा किया गया कैंप कमांडर स्वयंसेवी बहन हेमंती पंत द्वारा 7 दिन तक की गई गतिविधियों का का उल्लेख किया गयाl श्याम तेरी बहनों के द्वारा एक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गयाl पूज्य श्री हठ योगी जी महाराज के द्वारा सभी NSS के स्वयंसेवियों को जीवन निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताया गयाl विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्रीमान अजय सिंह जी द्वारा सभी स्वयंसेवियों को मार्गदर्शित किया गयाl कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान अमरीश कुमार जी द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया आज के कार्यक्रम में 61 एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान हिमांशु जी एवं अन्य आचार्य श्री रमाकांत ध्यानी जी श्री राकेश भट्ट जी श्रीमान अवधेश बिष्ट जी कुमारी आयुषी की उपस्थिति रहीl कार्यक्रम का सफल संचालन हेमं ती स्वयंसेवी बहन के द्वारा किया गयाl





