Trending

परमपूज्य गुरुदेव गंगा गिरि महाराज की पावन स्मृति में भंडारे का आयोजन हरिद्वार

परम पूज्य गुरुदेव गंगा गिरि महाराज की पावन स्मृति में भंडारे का आयोजन हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित आद्यय शक्ति स्कूल के सामने गंगापुरी मठ में सहारनपुर से पधारे श्री ठाकुर रामवीर सिंह ने परम पूज्य गुरुदेव गंगा पुरी जी महाराज की पावन स्मृति में विशाल संत भंडारे का आयोजन किया इस अवसर पर बोलते हुए महंत साध्वी श्री संतोष गिरी महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर दान सत्यकर्म तथा भजन सत्संग ही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है मनुष्य को सतगुरु देव धर्म कर्म के मार्ग से उंगली पड़कर भवसागर पार करा देते है सतगुरु तारण हार है सतगुरु परम अवतार सतगुरु महिमा अनेक है जो जाने भव पार इस अवसर पर ठाकुर रामवीर सिंह महंत शुक्र गिरी महाराज भोला गिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button