मां गंगा में हजारों लोगों की अस्थियां प्रवाहित करने का पावन कार्य किया पुण्यदायि सेवा समिति न्यास ने हरिद्वार

हरिद्वार मां गंगा की पावन नगरी में भूपतवाला से शुरू होकर अस्थि यात्रा सतीघाट कनखल पहुंची जहां पर पुण्यायि सेवा समिति न्यास के लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने कई हजार लोगों की हस्तियों को विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ मां गंगा में प्रवाहित करने का पावन कार्य किया महामंत्री अवनीश गोयल ने बताया कि यह सेवा लगभग 25 वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं निराश्रित लोगों को उनके अंतिम संस्कार में सामान व लकड़ी भी उपलब्ध कराई जाती है साथ ही जिन लोगों को लावारिस हालत में मृत पाया जाता है उनकी हस्तियों को एकत्रित कर एक विशाल शोभा यात्रा के साथ संस्था द्वारा मां गंगा में प्रवाहित करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है इस अवसर पर विशाल गर्ग अशोक गुप्ता डॉक्टर चंद्रधर कला रणवीर सिंह यशपाल सिंह संदीप मलिक महेश कल दिनेश सकलानी सुभाष शास्त्री आनंद प्रकाश जानकी प्रसाद यशपाल महेश मलिक किशोर सक्सेना राम विजय सुनील मोदी अरुण गुप्ता मनीष गुप्ता महेश गौड़ जितेंद्र शास्त्री अनिल गुप्ता मुकुल पाराशर सहित भारी संख्या में संस्था के कार्य करता इस अवसर पर मौजूद थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री जगदीश लाल पाहवा ने कहा इस प्रकार का पावन कार्य कोई महान व्यक्तित्व वाले लोग ही कर सकते हैं इस संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को हमारा सैल्यूट है कि वह ऐसे पुण्यदायि पावन कार्य कर समाज को एक नई प्रेरणा दे रहे हैं ऐसे सेवाभावी लोगों का पावन नगरी में हम सत्कार करते हैं एवं सभी दिवंगत आत्माओं को नमन करते हैं

Related Articles

Back to top button