राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है श्री महंत परमेश्वर दास महाराज हरिद्वार
श्री गोकुलधाम भूपतवाला के श्री महंत परम पूज्य 1008 परमेश्वर दास जी महाराज

राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है श्री महंत परमेश्वर दास महाराज हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )श्री गोकुलधाम भूपतवाला के श्री महंत परम पूज्य 1008 परमेश्वर दास जी महाराज ने अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा राम से बड़ा राम का नाम राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरम्पार है माता शबरी ने सबर रखकर राम का नाम भजा भगवान राम उन्हें दर्शन देने एक दिन स्वयं उनकी कुटिया में आये माता अहिल्या ने राम का नाम भजा श्रापित जीवन से मुक्ति पाई और महा ऋषि वाल्मीकि ने राम का नाम भजा त्रिकालदर्शी कहलाये और रामायण जी लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और पुतना ने और तड़का ने जीवन के अंतिम क्षणों में राम नाम का उच्चारण किया कृष्ण नाम का उच्चारण किया तो स्वर्ग से उन्हें विमान लेने आया और षड्यंत्रकारी कालनेमि ने गलती से राम नाम गाया छल करने के बाद भी रात्रि में हनुमान जी के हाथों से मृत्यु के बाद स्वर्ग के दरवाजे उसे रात्रि में भी खुले मिले इसलिये राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंम्पार है जब राम नाम लिखने से यह पत्थर तैर सकते हैं तो यह मनुष्य जीवन राम नाम की गाथा गाने से भवसागर पार हो सकता है तो चलो आओ करें भजन जय सियाराम जय जय सियाराम संकट मोचन कृपा निधान बोलो जय सियाराम जय जय सिया राम संकट मोचन कृपा निधान



