क्रिसमस पर्व आपसी भाईचारे तथा सौहार्द का पर्व जोर्ज पेरिस हरिद्वार

हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) ज्वालापुर रोड स्थित होली फैमिली चर्ज में क्रिसमस पर्व बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए फादर जोर्ज पेरिस ने कहा क्रिसमस पर्व आपसी भाईचारे तथा सौहार्द का पर्व है हिंदुस्तान विभिन्न जाति धर्म का एक गुलदस्ता है हम सब भारत माता की संतान है ईसा मसीह ने सभी को प्रेम की डोर में बंधा है और एकता का संदेश दिया हैहमारा पहला कर्तव्य देश हित है देश के हित में जो सर्वोपरि भी हो हमें उसे प्राथमिकता देनी चाहिए सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूलसिस्टर प्रधानाचार्य मीरा ने सभी को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी




