हरिद्वार को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए धार्मिक संस्थाओं, मठों एवं अखाड़ों के सहयोग से चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

  1. हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद)

हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए जनपद में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान को ओर सफल बनाने के लिए इसमें आज अखाड़ों, मठों एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से वृहद सफाई अभियान चलाया गया ,जिसमें मेलाधिकारी मति सोनिका , मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह के नेतृत्व मे मेला कार्यालय सहित नगर निगम के पर्यावरण मित्रो,आम जन एवं साधु समाज के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद को स्वच्छ,सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से पूरे जनपद में18 -19 दिनों से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें सभी जिलास्तरीय अधिकारी,कार्मिकों एवं पर्यावरण मित्रो के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है तथा इस अभियान को ओर अधिक कारगर एवं सफल बनाने के लिए इसमें अखाड़ों, मठों एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा आज सभी अखाड़ों, मठों,धार्मिक स्थलों एवं गंगा घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने अवगत कराया है कि उनके नेतृत्व में आज वृहद सफाई अभियान चलाया गया,जिसमें निरंजनी अखाड़ा,जूना अखाड़ा,बड़ा उदासीन अखाड़ा, पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा,नया उदासीन अखाड़ा, निर्मल पंचायती अखाड़ा,स्वामी नारायण आश्रम, अवधूत मंडल आश्रम,हरिहर आश्रम,पतंजलि योगपीठ, शांतिकुंज,श्रीगंगा सभा,भारत स्काउट गाइड के सहयोग से धर्मनगरी को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए गंगा घाटों,मार्गो एवं सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Related Articles

Back to top button