श्रीमद् भागवत कथा जीवन के सभी कष्ट दूर कर मनुष्य का भाग्य उदय कर देती है महंत चंद्रमा दास महाराज हरिद्वार

श्रीमद् भागवत कथा जीवन के सभी कष्ट दूर कर मनुष्य का भाग्य उदय कर देती है महंत चंद्रमा दास महाराज हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )कनखल होली मोहल्ला चौक स्थित श्री राम औषधालय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर आयोजित भंडारे में अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत चंद्रमा दास महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत पावन कथा जीवन कल्याण सुधा रस है इसका श्रवण करने मात्र से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट संताप दूर हो जाते हैं एवंम उसके भाग्य का उदय हो जाता है उसके जीवन में धन-धान्य तथा ईश्वरीय कृपा की वर्षा होती है उसका मानव जीवन सार्थक हो जाता है साथ ही उसके पितरों का तर्पण हो जाता है इस अवसर पर महंत जैयेन्द्र मुनी सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button