



विशाल संत भंडारे का आयोजन हरिद्वार श्री खेतेश्वर भवन भीमगोडा रोड माँ कालीडाट मंदिर के सामने आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव श्री तुलछाराम महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी तुलछाराम महाराज ने कहा साधु संतों की सेवा धर्म कर्म मनुष्य को कल्याण की और ले जाता है और गुरुजनों से प्राप्त होने वाला ज्ञान मनुष्य के भाग्य का उद्धार कर देता है दान सत्कर्म यज्ञ पूजा अनुष्ठान मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देता है