Trending

धर्म कर्म एवम ईश्वर मे आस्था मनुष्य के भाग्य का उदय कर देते है हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भीमगोड़ा रोड खड़खड़ी स्थित यति धाम में भंडारे के अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री आत्म प्रकाश यति महाराज ने कहा जिसकी ईश्वर में आस्था होती है और धर्म कर्म के प्रति लगाव होता है ऐसे मनुष्य के भाग्य का उदय हो जाता है और उसके घर में परिवार में सुख शांति समृद्धि का वास होता है धन-धान्य की वर्षा होती है संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन भक्तों के भाग्य का उदय कर देते हैं धर्म कर्म ही मनुष्य के उद्धार एवं मानव जीवन को सार्थक करने का मार्ग है इस अवसर पर महंत प्रेमानंद महाराज महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज महामंडलेश्वर चिद्ध विलासानंद महाराज महंत आनंद चैतन्य महंत शुक्र गिरी महाराज कोतवाल कमाल मुनी महाराज महाराज कोतवाल रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button