Trending
धर्म कर्म मनुष्य के जीवन का उध्दार कर देता है श्री महंत सूरज दास महाराज हरिद्वार 23 अक्टूबर 2025

हरिद्वार 23 अक्टूबर 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द ) किशोरी धाम हरिपुर कला गली नंबर 3 में तीर्थ यात्रा करके आये हैदराबाद के तीर्थ यात्रियों द्वारा संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महंत सूरज दास महाराज ने कहा धर्म-कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान मनुष्य के भाग्य का उदय कर देते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर चक्रपाणि दास महाराज ऋषिकेश ब्रह्मपुरी स्वामी मनमोहन दास महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंत परमेश्वर दास महाराज कोतवाल रामदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया


