अडोल आश्रम भूपतवाला में विशाल संत भंडारे का आयोजन हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) भूपतवाला स्थित प्रसिद्ध अडोल आश्रम मे महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी नित्यानंद पुरी जी महाराज की पावन कृपा अनुसार एक विशाल संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के व्यवस्थापक परम पूज्य श्री विनोद शर्मा जी महाराज ने कहा संत सेवा का सौभाग्य बड़ी ही किस्मत से प्राप्त होता है एवम संत वचन मनुष्य का लोक एवम परलोक दोनों सुधार देते है जो भक्त गुरु की शरणागत हो जाते हैं वह भवसागर पार हो जाते हैं इस अवसर पर महंत कमलेश्वरानंद महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज पंजाबी बाबा महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज स्वामी हितेश दास महाराज स्वामी रितेश दास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे




