प्राचीन अवधूत मंडल में मनाया गया महामंडलेश्वर श्री रूपेंद्र प्रकाश का जन्मोत्सव हरिद्वार

 हरिद्वार के प्रसिद्ध प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज का निर्माण दिवस बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर हजारों की संख्या में आगुंतक विशिष्ट जन तथा संत महापुरुष उपस्थित थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज ने कहा जो भक्त अपने गुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं उनका सदैव कल्याण होता है जीवन सार्थक करने की युक्ति और मुक्ति का मार्ग हमें सिर्फ गुरु चरणों से प्राप्त हो सकता है संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के जन्म उत्सव पर शुभकामना पत्र भेजकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 श्री रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा यह सब मुझसे जुड़े लोगों तथा भक्तों का प्यार है जो मुझे वह अपना मानते हैं और मुझे उनके बीच सेवा करने का अवसर देते हैं सन्यास जीवन पूरी तरह समाज को समर्पित होता है हमारे सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है संत समाज का मार्गदर्शक होता है और संत पूरी तरह ईश्वर एवं समाज को समर्पित होता है इसलिये यह निर्माण दिवस भारतीय सनातन परंपरा का है सभी उपस्थित संत महापुरुषों की कृपा का है मैं तो सिर्फ निमित्त मात्र हूं यह सब आप लोगों का मेरे प्रति स्नेह है इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा जो भक्त गुरु की शरणागत होकर चलते हैं उनका सदैव उध्दार होता है गुरु की शरण मनुष्य को बड़े ही भाग्य से प्राप्त होती है इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी श्री सुरेंद्र मोधा सचिव महंत गोविंद दास महाराज दिनेश महंत दास महाराज महंत रविदास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button