Trending
प्रतिभा के धनी बालक दास महाराज का 15 वां जन्मदिवस मनाया गया हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ) भूपतवाला स्थित श्री राम निकेतन आश्रम के श्री महंत परम तपस्वी प्रातः स्मरणीय श्री ज्ञानानंन्द महाराज जी महाराज के अनंत सेवा भावी परमशिष्य बालक दास जी महाराज का 15 जन्मदिवस आश्रम तथा श्री चेतन ज्योति आश्रम घाट पर आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति के बीच मनाया गया इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर प्रातः स्मरणीय श्री श्री अवधेशानन्द जी महाराज काभी पावन आशीर्वाद तथा स्नेह बालक दास महाराज को प्राप्त हुआ बालक दास महाराज प्रतिभा के अत्यंत धनी एक प्रतिभावान तेजस्वी योग के क्षेत्र में विशेष विद्या की जानकारी रखने वाले बाल योगाचार्य तथा एक बाल संत है


