Trending
भगवान राम का नाम लेने मात्र से यह मानव जीवन सार्थक हो जाता है स्वामी हरिदास महाराज हरिद्वार


हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) भूपतवाला स्थित श्री जानकी आश्रम में अपने श्रीमुख से उद्गार व्यक्त करते हुए स्वामी हरिदास महाराज ने कहा भगवान राम का नाम लेने मात्र से हमारा यह मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है राम शब्द सिर्फ शब्द ही नहीं यह हमारे मानव जीवन की सार्थकता माता शबरी ने सबर रख कर भगवान राम का नाम जपा एक दिन उनकी कुटिया में भगवान राम स्वयं दर्शन देने हेतु पधारे सबर और संतोष हमारी मनो इच्छा और शक्ति को प्रबल बना देते हैं भगवान राम पर विश्वास रखो और राम नाम जपते रहो आपका कल्याण होगा आपको भगवान राम की कृपा प्राप्त होगी