Trending

दान सत्यकर्म और राम भजन से बड़ी मनुष्य जीवन की कोई और निधि हो ही नहीं सकती श्री महंत रघुवीर दास महाराज हरिद्वार

हरिद्वार 29 अगस्त 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ) श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े में अपने श्री मुख से भक्त जनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए 1008 परम पूज्य परम वंदनीय तपस्वी ज्ञान मूर्ति श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा इस संसार में मनुष्य द्वारा अपने जीवन में किये गये दान सत्यकर्म परोपकार तथा जो आपके दर पर आया उसे भोजन करना प्यासे को पानी पिलाना उसी के साथ-साथ जीवन में किया गया राम भजन मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी निधि है यह मनुष्य के इस लोक में तो काम आती ही है परलोक में भी मनुष्य के काम आती है भगवान का भजन हमारे जीवन की सार्थकता है

Related Articles

Back to top button